Newssuper sealdah
कोलकाता, 18.05.2025:
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल द्वारा हाल ही में ‘मेरा अमृत स्टेशन’ एवं ‘ऑपरेशन सिन्दूर – वीरता का मिशाल’ विषयों पर चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया। इन प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे उनकी रचनात्मकता और रेलवे के विकास व अभियानों के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहन मिला।
विशेष रूप से, Ichapur, Abacus Central School द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ‘मेरा अमृत स्टेशन’ एवं ‘ऑपरेशन सिन्दूर – वीरता का मिशाल’ विषयों पर कुल 94 प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया। वहीं, Kanchrapara, Eastern Railway High School – Kanchrapara द्वारा पोस्टर मेकिंग तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें कुल 137 छात्रों ने अपनी कलात्मक एवं साहित्यिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य न केवल छात्रों को आधुनिक रेलवे स्टेशनों की परिकल्पना से जोड़ना था, बल्कि उन्हें रेलवे की महत्वपूर्ण पहलों से भी अवगत कराना था। Ichapur और Kanchrapara के छात्रों की सक्रिय भागीदारी से यह स्पष्ट होता है कि समुदाय ने इन प्रयासों में गहरी रुचि दिखाई है।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों में से छह विजेताओं का चयन किया जाएगा — तीन प्रत्येक आयोजन से, जिनकी विशिष्ट रचनाओं को चयनित किया गया है। इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अमृत भारत स्टेशन कार्यक्रम के दौरान माननीय अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा, जिससे उन्हें और अधिक प्रेरणा मिलेगी।
सियालदह मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव सक्सेना ने कहा कि पूर्व रेलवे, सियालदह मंडल की यह सराहनीय पहल विभिन्न स्थानों पर समुदायों तक पहुंचने, प्रमुख रेलवे परियोजनाओं एवं अभियानों के प्रति नई पीढ़ी को जागरूक करने और उनके रचनात्मक कौशल को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।