कोलकाता, 20 जनवरी 2026:

भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के 2009 बैच के अधिकारी श्री सुनील कुमार महाला ने पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Sr. DCM) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।
श्री महाला के पास रेल परिचालन एवं वाणिज्यिक प्रबंधन का समृद्ध एवं विविध अनुभव है। उन्होंने भारतीय रेल के विभिन्न मंडलों में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है। सियालदह मंडल में अपनी वर्तमान नियुक्ति से पूर्व उन्होंने निम्नलिखित पदों पर सेवाएं दी हैं:
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Sr. DCM), अजमेर मंडल (1.5 वर्ष)
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (Sr. DOM), बीकानेर मंडल (4 वर्ष)
अतिरिक्त रजिस्ट्रार, रेलवे क्लेम्स ट्रिब्यूनल (RCT), जयपुर (2 वर्ष)
प्रेजेंटिंग ऑफिसर, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (जी), पूर्व रेलवे
अपने कार्यकाल के दौरान श्री महाला ने दक्षता, यात्री सेवा की गुणवत्ता तथा सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने विभिन्न मंडलों में वाणिज्यिक प्रदर्शन को सुदृढ़ करने एवं यात्रियों के समग्र अनुभव को बेहतर बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण पहलों के सफल क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाई है।
उनका व्यापक अनुभव, सिद्ध नेतृत्व क्षमता एवं यात्री-केंद्रित दृष्टिकोण सियालदह मंडल के समग्र विकास में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा, ऐसी अपेक्षा की जा रही है।