Newssuper
कोलकाता, 16मई 2025
श्री राजीव सक्सेना, मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), सियालदह ने सियालदह मंडल के समस्त टिकट जांच कर्मियों के लिए एक विशिष्ट पहचान बैज (लोगो सहित) का शुभारंभ किया है। यह अभिनव पहल श्री जसराम मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Sr. DCM) द्वारा डीआरएम/सियालदह के मार्गदर्शन में क्रियान्वित की गई है। यह विशेष रूप से तैयार किया गया बैज अब सभी टिकट परीक्षकों की वर्दी का अनिवार्य हिस्सा होगा और यह नकली टीटीई की पहचान करने में सहायक सिद्ध होगा।
भारतीय रेलवे और टिकट निरीक्षक दोनों का अभिभार्व एक साथ हुआ है। भारतीय रेलवे में यात्रा करते समय यात्री के जेहन (दिमाग) में पहली छवि जो उभर कर आती है वह टिकट निरीक्षक की होती है, जो यात्री की यात्रा को सुगम, सहज एव यादगार बनाने में सहायक होता है। टिकट निरीक्षक रेलवे का सबसे महत्वपूर्ण फ्रटलाईन स्टाफ होता है। उसकी विश्वासनियता, दक्षता, कौशलता और कर्म-क्षमता पर सम्पूर्ण रेलवे की छवि निर्भर करती है। लम्बे अरसे से यह देखा गया है कि इस महत्वपूर्ण फ्रटलाईन स्टाफ की आर्मी में लोगो ने सेंघ लगाने का काम किया है, जिससे रेलवे की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। रेलवे यात्री ने भी टिकट निरीक्षक की विश्वासनियता पर सोचने के लिए मजबूर किया है। टिकट निरीक्षक की विश्वासनियता को कायम रखने के लिए सियालदह मण्डल ने आज एक अनोखा बेज (Badge) जारी किया है, जो किसी बाहरी और फर्जी व्यक्ति के लिए नकल करना नामुनकिन ही नहीं असंभव होगा। यह बेज, टिकट निरीक्षक की यूनिफार्म का अभिन्न हिस्सा होगा। इसके बिना उसको स्टेशन और ट्रेन में ड्यूटी नहीं दी जाएगी। यदि कोई टिकट निरीक्षक भूलवश बेज नहीं लाता है तो पृथक से स्पेशल बेज (Special Badge) की व्यवस्था की गई है। एक रजिस्टर रखा जायेगा जहा टिकट निरीक्षक ड्यूटी पर आने के बाद Sign On करता है, ताकि कोई भी टिकट निरीक्षक बिना बेज के ट्रेन और स्टेशन पर कार्य नहीं कर सकेगा। सियालदह मण्डल में वर्तमान में 344 टिकट निरीक्षक कार्यरत है, सभी को यह बेज आज से लगाना अनिवार्य होगा, अपने कोर्ट और शर्ट पर यह बेज देखा जा सकेगा
डीआरएम/सियालदह ने कहा कि यह दूरदर्शी पहल भारतीय रेलवे के टिकट जांच कर्मचारियों के लिए एक नया मानक स्थापित करेगी। लोगो सहित इस विशिष्ट पहचान बैज की शुरुआत से सियालदह मंडल में टिकट जांच कार्यों की प्रभावशीलता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता में उल्लेखनीय सुधार होने की आशा है, जिससे सभी यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव और भी अधिक सहज, सुरक्षित और विश्वासपूर्ण बनेगा।