Newssuper Report Tania Kundu कोलकाता, 05 जनवरी 2026:
समावेशन और सामाजिक सरोकार का एक भावपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (ERWWO), सियालदह ने बोधायन के सहयोग से 4 जनवरी 2026 को विशेष आनंदमय खेलकूद प्रतियोगिता सह बाल सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बी. सी. रॉय ग्राउंड में संपन्न हुआ, जिसमें कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों से 11 विशेष विद्यालयों के 146 दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को उनकी प्रतिभा, आत्मविश्वास एवं खेल भावना प्रदर्शित करने हेतु एक सकारात्मक एवं आनंदपूर्ण मंच प्रदान करना था। बच्चों की सक्रिय भागीदारी से खेल मैदान उत्साह, उमंग और खुशियों से भर उठा।
इस अवसर पर श्रीमती निधि सक्सेना, अध्यक्ष, ERWWO सियालदह, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ संगठन की सचिव एवं अन्य समर्पित सदस्य भी मौजूद थे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में श्रीमती निधि सक्सेना ने कहा कि यह पहल ERWWO सियालदह की बाल कल्याण एवं सामाजिक सशक्तिकरण के प्रति सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने यह भी दोहराया कि संगठन एक ऐसे समावेशी समाज के निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत है, जहाँ प्रत्येक बच्चे को उसकी शारीरिक या मानसिक क्षमता से परे समान अवसर प्रदान किए जाएँ।
कार्यक्रम का समापन हर्ष, सौहार्द और सहयोग की भावना के साथ हुआ, जिसने बच्चों, शिक्षकों एवं आयोजकों के लिए अविस्मरणीय स्मृतियाँ संजो दीं।
अध्यक्ष श्रीमती निधि सक्सेना के नेतृत्व में ERWWO सियालदह एवं बोधायन दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण तथा एक संवेदनशील एवं समावेशी समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस सफल खेलकूद कार्यक्रम के माध्यम से न केवल बच्चों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया गया, बल्कि एक उज्ज्वल एवं समावेशी भविष्य के निर्माण के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को भी पुनः सुदृढ़ किया गया।








